अखिल भारतीय राम राज्य निर्माण समिति ने संजीवनी नाम से नए प्रकल्प को स्थापित किया ताकि सनातन धर्म से जुड़े किसी भी सनातनी की असामयिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता की जा सके
संस्था का लक्ष्य भारत के सभी सनातनीयो को संस्था से जोड़ना है क्यूंकि जिस पुनीत कार्य के लिए इस संस्था को शुरू किया गया है वो पूरा किया जा सके
आवश्यक जानकारी
संस्था से जुड़े रहने के लिए सदस्यता राशि प्रति माह जमा करना सभी सदस्यों के लिए जरुरी है जो की 51/- (इक्यावन रुपये मात्र) है
संस्था से जुड़े सदस्यों में से किसी कारणवश मृत्यु हो जाने पर सभी सदस्यों को सहयोग करना होगा जिसकी राशि कम से कम 101/- (एक सौ एक रुपये ) और बाकि अपनी स्वेछा और भावना के आधार पर कर सकते है परन्तु सभी को सहयोग करना आवश्यक है